नेवादा ब्लॉक के अंतर्गत उमरवल गांव मे आने जाने मे बहुत ही दिक्कत का सामना पड़ा करना पड़ता है ग्राम प्रधान पिंकी सरोज पति अर्जुन कुमार पंचायत मित्र पंचम लाल के वजह से लाल मन दिवाकर के घर से ओम प्रकाश यादव के घर तक का जो इंटरलॉकिंग का कार्य अभी कुछ महीने पूर्व में हुआ था आज इंटरलॉकिंग ही गुम हो गई है इंटरलॉकिंग के बाजू में नाली न होने के कारण गांव में जल भराव बहुत ही ज्यादा रहता है जिससे आने-जाने वाले लोगों को बहुत ही दिक्कत होता है जय सिंह पटेल के घर से रामचंद्र पटेल के घर तक इंटरलॉकिंग और नाली न होने के कारण लोगों को पैदल चलना हुआ मुश्किल ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र आपस में मिला कर इंटरलॉकिंग और नाली में कटौती करने की वजह से ग्राम वासियों को चलने में होती है दिक्कत