फतेहपुर जिले में कन्या फाउंडेशन की बैठक में जहां संगठन विस्तार पर चर्चा हुई !वहीं शहर कमेटी में दो पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। निर्णय लिया गयाकि फाउंडेशन के सदस्य गांव-गांव जाकर वहां की समस्याओं को चिन्हित करके समाधान हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम अरशद को शहर अध्यक्ष व विनय कुमार मौर्य को नगर महासचिव पद की कमान सौंपी गई। पश्चिम बंगाल से आए अभिषेक हेला, सौरभ सक्टेल, रंजीत रजत का माला पहनाकर स्वागत किया गया। अभिषेक हेला ने स्वयं लिखित पुस्तक कन्या फाउंडेशन के पदाधिकारियों को उपहार स्वरूप भेंट की। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. आसिफ एडवोकेट ने कहा कि कन्या फाउंडेशन के सदस्य गांव-गांव जाकर वहां की समस्याओं को चिन्हित कर उसके समाधान हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे। बैठक का संचालन धीरज कुमार बाल्मीकि ने किया। इस मौके पर सुरेश राही, गाजी अब्दुल रहमान गनी, भूपेंद्र मौर्य, सरफराज, सद्दाम, याकूब, दीपक कुमार, विनय कुमार, वसी, हफीज, इसराइल, रामलखन, संजय, मालती, प्रकाश अंबेडकर, ताबिश, केके राहुल, राम बाबू मौर्य, धर्मेंद्र पासी, अरशद अहमद, दीपक, फारूकी, विजय बक्शी, उपेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here