धाता/ फतेहपुर -एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना का लाभार्थी आन लाइन,मृत्यु प्रमाण पत्र ना बनाने से हो रहीं पीडित बेतहासा,

✍खागा तहसील अन्तरगत धाता विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बरैचा का मामला है जहाँ पीडिता एक माह पूर्व 20/8/22
को आवेदन पत्र देकर मांग की मेरे पति मुन्नू पुत्र महाबीर की दिनांक 7/8/22 को सडक दुर्घटना में मौत हो गयी हैं जिससे दुर्घटना लाभ पाने के लिए मृत्यु प्रमाण की आवश्यकता है लेकिन विभाग की मनमानी रवैया ने अपना आप खोया और लगातार उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई गई डिजिटल इंडिया ऑनलाइन व्यवस्था को बढ़ावा देने के बजाय एक ही गाँव की व्योसाइड खराब होने का हवाला देकर गरीब पीडित को परिसर के चक्कर लगवा रहा विभाग जिससे परेशान पीडित अपना दुख दर्द बयां कर मीडिया के समक्ष रोने लगी जो मीडिया कर्मी के बीच चर्चा का विषय-वस्तु बन गया जो की सडक दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत के साथ खबरों का प्रसारण पुलिस प्रथम द्रष्टि सूचना रिपोर्ट, पोस्टमार्टम, लेकर आज भी चक्कर काटते रहीं वहीं ग्राम पंचायत सचिव से जानकारी प्राप्त करना चाहे तो लगातार अनलाइन अबतक खास बरैचा की साइट ऊपर से खराब की जानकारी दी गई तो आखिर इन सब हालत में पीडित के दुख दर्द का दोषी कौन किससे करें गरीब लाभार्थी अपनी फरियाद ,?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here