दीपक कुमार मिश्रा
मंगलवार को खंण्ड विकास अधिकारी श्री त्रिपाठी सहायक विकास अधिकारी कोआपरेटिव आशीष कुमार वर्मा आदि के साथ प्राथमिक विद्यालय सोंधवा का निरीक्षण किया जंहा अत्याधिक गन्दगी देख भडके बी डी ओ ने शौंचालय देखा जिसकी साफ सफाई ठीक नहीं थी। तत्पश्चात पंचायत भवन में गन्दगी देख देर से आये पंचायत सहायक मिथुन वर्मा को कडी फटकार लगाते हुए कहा कि कितने दिनों से पंचायत भवन नहीं खोला गया है अत्याधिक गन्दगी पंचायत भवन के सामने झाडी झंखाडियों को देख प्रतीत हो रहा था कि महीनों से पंचायत भवन की साफ सफाई नही की गई है। उसके बाद बी डी ओ ने सोंधवा ग्राम पंचायत के ग्राम दनापुर में साफ सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे। ब्लाक द्वारा सचांरी रोग / दस्तक से बचाव के लिए दनापुर गांव में राजेश कुमार, संन्तोष कुमार, अशोक कुमार, ओमकार, संजय कुमार ब्रह्मानंद बाल गोविन्द रामनरेश, अरविंद सहित 9 सफाई कर्मियों को गांव की साफ सफाई को भेजा गया था। जिसमें राजेश कुमार, बालगोविंद रामनरेश ओमकार सन्तोष कुमार सहित पांच सफाई कर्मचारी काम करते हुए मिले चार कर्मचारी अनुपस्थित रहे। खंण्ड विकास अधिकारी ने बताया है कि दनापुर गांव के ब्यक्तिगत शौंचालयों के निरीक्षण में पाया कि ब्यक्तिगत शौंचालय क्रियाशील नहीं है। बी डी ओ ने अपनी निरीक्षण आख्या मुख्य विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी को भेज दी है। बी डी ओ ने पत्रकारों से कहा कि जनहित के कार्यों में शिथिलता कत्तई बर्दाश्त नहीं।