मौसम के तल्ख़ तेवर का असर जिला अस्पताल की ओपीडी में नजर आने लगा है बीते 24 घन्टे में ओपीडी में इलाज के लिए पंजीकृत 1575 हुए जिसमें से 356 मरीज डायरिया, पेटदर्द, बुखार व उल्टी की परेशानी से पीड़ित मिले।

मौसम के तीखे होते तेवर का असर जिला अस्पताल की ओपीडी में भी दिखने लगा है। इसके चलते ही सोमवार को ओपीडी में इलाज के लिए पंजीकृत हुए 1575 मरीजों में से 356 मरीज डायरिया, पेटदर्द, बुखार व उल्टी की परेशानी से पीड़ित मिले। इनमें से सात बच्चों को हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए वार्ड में भर्ती करना पड़ा जबकि अन्य मरीजों को परीक्षण के बाद दवा देकर घर भेजा गया।

जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को पहुंचे 356 मरीज बुखार, पेटदर्द, उल्टी व दस्त की शिकायत के साथ पहुंचे। इनमें से अनस, सौम्या, रिया, रियांश, आबिदा, गौरव व मीनू की हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए वार्ड में भर्ती करना पड़ा। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुशवाहा ने बताया कि धूप की बढ़ती तपिश व गर्म हवाओं के चलने के कारण सोमवार को ओपीडी में मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा रही। बताया कि इस मौसम में जरा सी लापरवाही से गैस्ट्रो डायरिया हो सकता है। बच्चों को इससे बचाने में विशेषतौर पर सावधानी बरतना चाहिए।

बताया कि धूप से आकर तुरंत पानी पीने, बाजार में बिकने वाली खुली खाद्य सामग्री खाने व पानी कम पीने के कारण बच्चे कभी भी डायरिया की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में यदि बच्चे को उल्टी दस्त हो रहे हैं तो उसे तत्काल इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाना चाहिए। बच्चों को बहुत जरूरी होने पर ही धूप से बचाव के लिए उसके हाथ व मुंह को कपड़ों से ढक कर ही बाहर भेजना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here