हसवा,, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई हसवा़ का निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में मंडलीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशिभूषण त्रिपाठी तथा चुनाव अधिकारी के रूप में कृष्णवीर सिंह यादव,मंडलीय कोषाध्यक्ष तथा रामशंकर जिला कोषाध्यक्ष मौजूद रहे।
सर्वप्रथम मां वीणा वादिनी पर पुष्पार्चन मंडलीय महामंत्री अरुण मिश्रा द्वारा किया गया तथा विशेष पर्यवेक्षक के रूप में ललतेश त्रिवेदी मौजूद रहे।शिक्षकों को अरुण मिश्रा,कृष्णवीर यादव तथा शशिभूषण द्वारा संबोधित किया गया।सभी पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से निर्वाचन किया गया।निर्वाचित प्रतिनिधियों को जिला महामंत्री ललतेश द्वारा शपथ दिलाई गई और संगठन के प्रति निष्ठावान रहने का वचन लिया गया।
निर्वाचन पश्चात गठित कार्यकारिणी में शीरज दीक्षित अध्यक्ष,अवधेश साहू मंत्री,नीरज गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष,मंजूश्री पांडेय,सविता, सुमित शर्मा,महजबीन,कंचन शुक्ला उपाध्यक्ष,कामेश पटेल संयुक्त मंत्री, अरुण द्विवेदी कोषाध्यक्ष,राजेश मौर्य,पंकज यादव उपमंत्री निर्वाचित हुए।खंड शिक्षा अधिकारी हसवा ….शिक्षकों के बीच आए तथा सभी को शुभकामनाएं दीं।उन्होंने शिक्षा एवं शिक्षक हित में बेहतर समन्वय को अनिवार्य बताया। निर्वाचित अध्यक्ष शीरज दीक्षित ने आभार व्यक्त किया।शिक्षकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकरियों का माल्यार्पण तथा मुंह मीठा कराकर कर बधाई दी।बैठक में प्रमुख रूप से दिनेश तिवारी,कौशल किशोर,अरविंद शुक्ला,शाह आलम,जय शंकर,महेश अग्निहोत्री,राजेंद्र वर्मा,विजय कांत,प्रेम चंद्र,अर्जुन लाल आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण मिश्रा ने किया।