खखरेरू फतेहपुर , पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अध्यक्ष की अगुवाई में उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार कां0रामकुमार यादव कां0नरेन्द्र राजभर गश्त पर थे कि अचानक मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बरयेपुर खड़ंजा मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर तुरंत पहुंच कर बताये गये हुलिए के आधार पर महताब अहमद पुत्र हबीबुल्ला उम्र लगभग 35वर्ष निवासी खंतवां को बरयेपुर खड़ंजा मार्ग वहद ग्राम खंतवां से एक 315बोर के नाजायज तमंचा एवं 315बोर की एक जिन्दा कारतूस के साथ सुबह लगभग 6.20बजे गिरफ्तार किया गया है, अपराधी जो किसी घटना को अंजाम देने के लिये खडा था,इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर से बात करने पर बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं087/2022धारा3/25 आयुध अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा दिया गया है