नगर पंचायत अध्यक्ष ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लगाए जय भीम के नारे
कौशाम्बी। नगर पंचायत चरवा में बड़े ही धूमधाम मनाई गई बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जन्म जयंती मनाई गई। बाबा साहेब की जन्म जयंती के इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत चरवा के युवा अध्यक्ष जग नारायण पासी ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जय भीम के नारे लगा कर किया। बाबा साहब देश के ऐसे एक महान शख्स थे, जिनकी तुलना किसी और से नही की जा सकती क्योंकि बाबा साहब भारतीय संविधान के निर्माता, ज्ञान के प्रतीक, महान समाज सुधारक, दलितों शोषितों और महिलाओं को समानता दिलाने वाले और देश के प्रथम कानून मंत्री, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से पूरे देश में मनाई जाती है इसी कड़ी में नगर पंचायत चरवा में भी बड़ी संख्या में नगरवासी एकत्रित हुए और बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिन मनाया। इसी कड़ी में नगर पंचायत चरवा में भी पूरे नगर वासियों ने मिलकर बड़े ही हर्षोल्लास से साथ मनाया बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती, जिसमें चरवा के युवा नगर पंचायत अध्यक्ष जग नारायण पासी ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। नगर पंचायत चरवा के सभी वर्गों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बाबा साहेब की गाजे बाजे के साथ रैली भी निकाली गई जिसमे बड़ी संख्या में बड़े बुजुर्ग युवा नौजवान शामिल हुए और पुरे नगर पंचायत चरवा में जय भीम के नारे लगाए और जय भीम के नारे से पुरा नगर पंचायत गूंज उठा। इस दौरान नगर पंचायत चरवा के सभी वार्ड के सभासदों के साथ साथ तमाम गणमान्य व्यक्ति और युवाओ ने जन्मोत्सव की एक दूसरे को बधाईयां दी और जय भीम के नारे लगाए।
इस अवसर पर नगर पंचायत चरवा के राम सारण निर्मल, राजू पासी, अरुण कुमार गौतम, विकास शाक्य, आनंद कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, मनोज कुमार सहित नगर पंचायत चरवा के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पत्रकार राज गौतम संविधान रछक अख़बार मंडल ब्यूरो प्रमुख कौशाम्बी