बस्ती से बड़ी खबर
चर्चाओं की माने पुलिस ने बरती लापरवाही तो अनहोनी से नही इंकार
पुलिस भी मान रही गांव में तनाव की बात मगर नही कर रही कार्यवाई
कप्तानगंज पुलिस उल्टे एक पक्ष को बचाव की दे रही बारीकी से सुझाव
चुनाव को लेकर बीती रात हुए जमकर विवाद में कई लोग हुए घायल
पूरी रात गांव में तैनात रही पुलिस अब मान रही मामला हो गया शांत
मगर सूत्रों की माने अंदर ही अंदर गोलबंद हो कर बुन रहे तानाबाना
बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव करचोलिया का मामला।
बस्ती से
व्योरो रिपोर्ट
रमाकांत
7081450020