बाराबंकी, विश्व हिंदू परिषद द्वारा जैदपुर नगर में अक्षत कलश के अभिनंदन में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए भेजे गए अक्षत के पूजन में मानों जैदपुर नगर उमड़ पड़ा हो। नगर के मुख्य मार्गो पर सभी वर्गो से जुड़े समाज ने स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए।
यात्रा में ऊंट,घोड़े, बैंड आदि की मौजूदगी में जयकारे चहुंओर गूंज रहे थे। यात्रा थाना चौराहे से प्रारंभ होकर बड़ी बाजार,छोटी बाजार होते हुए श्रीराम जानकी संगत मंदिर पर संपन्न हुई। लगभग पांच किलोमीटर की यात्रा के दौरान व्यापार मंडल,केमिस्ट एसोसिएशन सहित कई समूहों में लोगों ने अक्षत कलश की आरती एवम पुष्प वर्षा करके वंदन किया।इसके पूर्व हरख पहुंचने पर अक्षत कलश का पूजन किया गया। वहीं बंकी कस्बे के दुर्गा मंदिर उत्तर टोला से यात्रा निकाली। जिसका नगर वासियों ने स्वागत और पूजा अर्चना किया। इस मौके पर रुद्र प्रसाद अवस्थी, अशोक, राम कुमार, मनीष, सतीश जायसवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।