*अजुहा नगर पंचायत में हुवा योगी अखाड़े का गठन*
*अनुराग गोस्वामी को बनाया गया जिला अध्यक्ष*
➡️*कौशांबी जनपद ,के अझुवा नगर पंचायत में स्वामी अवैद्यनाथ जी महाराज की 9 वी पुण्यतिथि बड़े धूम धाम से मनाई गई, वही इस अवसर में योगी अखाड़ा के ,मुख्य अतिथि राष्टीय अध्यक्ष स्वामी श्री शिवनाथ योगी जी महाराज ,स्वामी राधेश्याम जी महाराज,योगी अखाड़ा के प्रदेश उपाध्यक्ष ,पुष्पराज करवरिया वही मंडल अध्यक्ष सुभाष पांडेय,
विशिष्ट अतिथि शिवप्रताप सिंह मौजूद रहे,
➡️योगी अखाड़ा में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ,पद पर *अनुराग गोस्वामी*
अजुहा को जिला अध्यक्ष बनाया गया।
वही *देवेंद्र प्रताप सिंह को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष*,तो प्रशांत सिंह को महामंत्री , कृष्ण कुमार मोदनवाल को उपाध्यक्ष
रोहित कुमार उपाध्यक्ष ,धर्मेंद्र कुमार को जिला मंत्री बनाया गया
वही नव नियुक्त *जिला अध्यक्ष अनुराग गोस्वामी*
ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत कर आशीर्वाद लिया,