खागा : मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए बुंदेलखंड राष्ट्रीय समिति की तरफ से विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैl विकास खंड धाता ग्राम गुरसण्डी मे निष्पक्ष देव विद्या मंदिर मे सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा विद्यालय मे चित्रकला, भाषण और सुलेख आदि प्रतियोगिता समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गयेl
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास किये जा रहें हैं ल इन विद्यालयों में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने बताया कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा होती है। जिस देश में जितना अधिक मतदान होता है। उस देश का लोकतंत्र उतना ही अधिक मजबूत होता है। लोकतंत्र की मजबूती और देश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक मतदाताओं को मतदान के दिन बूथ पर जाकर मतदान करना चाहिए। समिति के स्वयं सेवक गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान के लिए शपथ कराया जा रहा है।
मुख्य रूप से बाबू लाल, राकेश अरोरा, आनन्दी प्रसाद, चन्द्रिका प्रसाद, रमेश प्रसाद, गिरीश चंद्र द्विवेदी, दीपक, आशीष पांडेय, अंकुश त्रिपाठी, शिव प्रताप, प्रीतू,सुनीता पांडेय, नेहा मिश्रा आदि नें शपथ लेकर मतदाता जागरूकता अभियान मे संकल्प लिया l