जोधपुर। विश्व हिंदू परिषद की ओर से संचालित रामनवमी महोत्सव समिति द्वारा रामनवमी महोत्सव इस बार अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी होने से शहर में रामोत्सव पखवाड़ा का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।इस विशाल उत्सव को लेकर शहर में गजब का उत्साह व राममय नजारा देखने को मिल रहा है । इसके साथ ही बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर व देश में हनुमंत भक्ति से करोड़ों लोगों में आस्था का संचार करने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहली बार सूर्यनगरी आ रहे हैं । समिति अध्यक्ष संदीप काबरा ने बताया कि राममय वातावरण को जारी रखते हुए स्वयम के स्व को जगाने, अपने ह्रदय में राम को जगाते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम के कार्यो को जीवन में खड़ा करने के उद्देश्य से इस बार का रामोत्सव विशेष महत्व का है । रामभक्तों का 496 वर्षो की लंबी प्रतीक्षा के बाद प्रभु जन जन के आराध्य अपने महल में प्राण प्रतिष्ठित हुए । इस बार महोत्सव ही नही राम महामहोत्सव होगा।
सोमवार 8 अप्रैल को रामलीला मैदान रावण का चबूतरा में बागेश्वर पीठाधीश्वर शास्त्री के मुखारविंद से आध्यात्मिक सत्र के दौरान सनातन संस्कृति, हिन्दू हिंदुत्व व राष्ट्र धर्म रक्षा नारी सुरक्षा, सहित बहन बेटियों की लव जिहादी से सर्तकता के साथ अन्य विषयों पर प्रवचन होंगे। बड़ी संख्या में लोग सब साथ में हनुमान चालीसा पाठ करते हुए हनुमंत शक्ति जागरण आध्यात्मिक चेतना का संचार करेंगे। कोई दिव्य दरबार नहीं लगेगा।
विहिप प्रान्त अध्यक्ष डॉ.राम गोयल ने बताया कि रामोत्सव में शोभायात्रा विराट होने के साथ सुव्यवस्थित व आकर्षक होगी उसके लिए लगातार तैयारियां की जा रही हैं। शोभायात्रा में सामाजिक समरसता संपूर्ण हिंदू समाज भाग लेगा। प्लास्टिक मुक्त, पर्यावरण संरक्षण की मुख्य थीम के साथ हिन्दू हिन्दू सहोदर की भावना चरितार्थ करते हुए सामाजिक समरसता की झलक दिखेगी। प्रभु श्री राम के चरित्र की झलक , अहिल्या तारन , सबरी के बेर , केवट द्वारा नैया पार , निषाद का मिलन सहित सांस्कृतिक व संस्कृति विरासत नारी शक्ति राष्ट्र रक्षा की झांकिया आकर्षण की केंद्र होगी । इस बार झांकिया रजिस्ट्रेशन होकर ही शोभायात्रा में शामिल हो सकेगी जिसकी अंतिम तारीख 13 अप्रैल तक है ।
महोत्सव समिति के महामंत्री विजय सिंह परिहार डॉ राजकुमार भील पुरषोत्तम बंसल प्रान्त उपाध्यक्ष मानाराम विश्नोई कोषाध्यक्ष पंकज भंडारी सहमंत्री महेन्द्र सिंह राजपुरोहित महेंद्र उपाध्याय पण्डित राजेश दवे विक्रम परिहार अमित पाराशर सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
मनीष मेहता की रिपोर्ट जोधपुर राजस्थान से