लीज, रिन्यूअल, एनओसी तथा रेत कंपनी से लाखों रुपए का वसूल रहे महीना, 5 वर्ष से छतरपुर जिले में रुपए की दम पर बने हुए हैं पदस्थ, मित्र रिश्तेदारों के नाम पर करोड़ों रुपए की राज्य के अलग अलग शहरों में जुटाई संपत्ति
बुंदेलखंड में अवैध उत्खनन रेत के खेल में लाखों रुपए के वारे न्यारे, छतरपुर जिले में जिला खनिज अधिकारी अमित मिश्रा को 5 वर्ष से अधिक का समय हो गया है । छतरपुर जिले मे जिला खनिज अधिकारी अमित मिश्रा द्वारा लगातार रेत कंपनी एवं लीज एनओसी के माध्यम से लाखों रुपए अवैध तरीके से वसूले जा रहे हैं। कई बार उनकी मुख्यालय भोपाल तक शिकायत भी की गई लेकिन रुपए की दम पर उनके ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। सूत्रों ने बताया है कि जिला खनिज अधिकारी अमित मिश्रा के द्वारा बीते 5 वर्षों में कई करोड़ की संपत्ति राज्य के अलग अलग शहरों में अर्जित की गई है । जिन्हे मित्र ब अपने रिश्तेदारों के नाम पर अर्जित किया गया है। बीते 5 सालों में जिले में रेत कंपनी के द्वारा तांडव मचा रखा। फर्जी तरीके से सरकार को करोड़ों रुपए की राजस्व की हानि कर रही लेकिन कंपनी के द्वारा अमित मिश्रा को महीने पर मोटी रकम दी जाती है जिस कारण वह किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करते। बक्सवाहा, प्रकाश बमोरी, दिदवारा में संचालित क्रेशर प्लांट से महीने पर लाखों रुपए की वसूली की जा रही है। क्रेशर संचालक प्रदूषण बोर्ड के किसी भी नियम को फॉलो नहीं करते । खनिज अधिकारी अमित मिश्रा पूरा संरक्षण दिए रहते हैं। जल्द ही अमित मिश्रा के खिलाफ ईओडब्ल्यू में शिकायत की जा रही । जिला खनिज अधिकारी अमित मिश्रा के द्वारा लंबे स्तर पर बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है।