संविधान रक्षक समाचार पत्र

तहसील संवाददाता रामनगर आफताब आलम

बाराबंकी रामनगर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़ी कार में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते कार सवार छः लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया जहां एक महिला की हालत गंभीर बताया गया है तथा चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
अयोध्या धाम से दर्शन करके वापस लौट रही यात्रियों से भरी कार में बांदा-बहराइच हाईवे के निकट केसरीपुर मोड़ व रामनगर ब्लॉक के बीच डीजल खत्म हो गया इसलिए कार को हाईवे के किनारे खड़ी कर दी। बहराइच की तरफ से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार हाईवे के किनारे गड्ढे में पलट गई। जिससे चालक समेत कार सवार रुचि, पूनम,रजनी,वैष्णवी नैतिक बुरी तरह से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर पूनम की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here