फतेहपुर जनपद के तहसील बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत नरैचा परगना टप्पाजार की रहने वाली मोमना पत्नी भूरा शाह ने जिलाधिकारी को तहरीर देते हुए बताया कि वह एक कमजोर व वृद्ध महिला है और वह बीमार रहती है जहां उसने कहा कि उसकी जमीन रकबा न० १३३८ में (भू माफिया) मेराज खां पुत्र सिराजुल खां ने दिनांक २२/०५/२०२१ को दूसरे(भू माफिया) चिक्का परिवार को बेचा और कब्जा कराया था।जिसे मकान बनाने में रोका गया था पीड़िता ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने जमीन कब्जा हटवा दिया था जहां दबंग व्यक्ति दिनांक 23/०7/2023 को सुबह १०:०० बजे लाठी डंडा व कुल्हाड़ी लेकर अपने परिवार के साथ (मोमिना) की जमीन में कब्जा कर लिया वहीं पीड़ित महिला ने बताया कि वह जिलाधिकारी को तहरीर देते हुए उक्त दबंगों पर कठोरतम कार्यवाही किए जाने की मांग की है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here