शिवहर- फाँसी लगाकर लड़की ने की आत्महत्या, जांच में जुटी नगर थाना पुलिस, प्रथम दृष्टया मैट्रिक में फेल होने लड़की की आत्महत्या की बात आ रही हैं सामने।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल शिवहर, नगर परिषद के वार्ड नंबर-08 की घटना, थाना अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने की पुष्टि।
बताया गया है कि 17 वर्षीय खुशबू कुमारी पिता सत्यदेव साह वार्ड नंबर 8 नगर परिषद शिवहर ने मैट्रिक के रिजल्ट का परिणाम आने पर दुखी थी। मात्र 160 नंबर आने के कारण वह मैट्रिक परीक्षा में फेल हो गई थी। घर में कोई नहीं रहने पर वह पंखा से लटक कर आत्महत्या कर ली है।
मृतक लड़की के पिता सत्यदेव साह ताला चाबी बनाने का मजदूरी का काम करता था। मृतक तीन बहन थी। उसके दो बड़ी बहन की शादी हो चुकी थी तथा तीन भाई भी है।
इस घटना से आसपास में मायूसी छाई हुई है तथा परिवार जनों का रो-रोकर बुरा हाल है।