खागा /फतेहपुर ऐरायां ब्लाक क्षेत्र के प्रेम नगर भादर रोड टांसफार्मर के समीप ब्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने नव वर्ष मिलन समारोह के कार्यक्रम का आयोजन ब्यापार मण्डल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी मनीष कुमार व क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह रहे। और मुख्य अतिथियों को ब्यापार मण्डल पदाधिकारियों ने फूल मालाओं व पुष्प गुच्छ भेंट कर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दिया।
इस दौरान नगर वासियों ने उपजिलाधिकारी मनीष कुमार व क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन देते हुए मांग किया कि प्रेम नगर से भातर रोड के दोनों तरफ नाली बनी हुई है लेकिन पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते घरों व सीवर का पानी रोड पर भर जाता है। जिससे बीमारी फैलने का डर रहता है। और कस्बे के अंदर कोई साफ सफाई व्यवस्था नहीं है बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है जिससे कस्बा वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा यहां पर अस्थाई शौचालय का इंतजाम होना चाहिए। वहीं व्यापारियों ने दुकानों के सामने खड़े ग्राहकों की गाड़ियों के चालान किए जाने का भी मुद्दा उठाया। वहीं पर अधिकारियों से व्यापार मंडल को अस्वस्थ कराते हुए परेशानियों से निजात दिलाने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला, खागा व्यापार मंडल अध्यक्ष अमिताभ शुक्ला ,पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल, प्रेम नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह गौतम, महामंत्री सुधीर यादव ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष युसुफ ,मंत्री संतोष द्विवेदी ,संरक्षक राजेश मिश्रा, रामपुर पूर्व प्रधान मोहम्मद भुट्टू, राम कुमार सोनी ,राधेश्याम द्विवेदी, इशरत सिद्दीकी ,मुन्ना अग्रहरि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।