खागा/फ़तेहपुर
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ऐराया मशायक गांव के पास बाइक नीलगाय से टकराने से घायल अधेड़ बाइक चालक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ऐराया मशायक गांव निवासी यूसुफ हसन पुत्र इफ्तिखारुल हसन 55 वर्षीय किसी घरेलू काम से बाइक में सवार होकर अल्लीपुर कस्बे बाजार जा रहे थे।
तभी जैसे ही वह गांव के बाहर सड़क पर आये तभी सामने से नीलगाय आकर बाइक से टकरा गई। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खंती में जाकर पलट गई। फलस्वरूप बाइक चालक यूसुफ गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक चालक को अचेतावस्था में आनन फानन इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां इलाज के दौरान उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आकस्मिक घटित घटना में हुई अधेड़ की मौत की खबर पाते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
वहीं घटना की सूचना पाते ही एसडीएम अतुल कुमार म्रतक के घर पहुंचे जिन्होंने रोते बिलखते म्रतक के स्वजनों को ढाँढस बंधाते हुए म्रतक आश्रितों को हर सम्भव आर्थिक सहायता दिलाए जाने का भरोसा भी दिलाया है।