थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर एक युवती का छत विछत शव देखा गया सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतिका की शिनाख्त कर शव को पीएम के लिए भेजा है। शुक्रवार की देर शाम चौकाघाट रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर युवती का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका का जामा तलाशी के बाद शव की पहचान सुनीता पुत्री भागीरथ उम्र 22 निवासी दुर्गापुर थाना रामनगर के रूप में की। पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। जिनका रो रो कर बुरा हाल है।दुर्गापुर गांव के सामने चौकाघाट के पास रेलवे लाइन पर सुनीता नाम की लड़की पुत्री भागीरथी ग्राम दुर्गापुर उम्र करीब 22 वर्ष ट्रेन के आगे समय लगभग 5 बजे कूदकर आत्महत्या कर ली मौके से सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। इसकी पुष्टि अमृत विचार नही करता है। जिसमें वह एक लड़के से प्रेम करना बताती है जिससे प्रेम करती थी उस लड़के की भी दो दिन पहले मृत्यु हो गई है जिसको लेकर लडकी डिप्रेशन में थी और यह कदम उठाया। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।