थाना ललौली क्षेत्र के निवासी श्यामा देवी ग्राम तहबलपुर के निवासी है। जो आज फुलसिंह जोनिहा रोड से अपने देवर के साथ घर आ रही थी। तभी शिवरी तहबलपुर मोड़ के पास 5 बजे शाम को तीन लोग मोटर साईकिल से आकर मेरे गले की सोने की चैन लेकर भाग गए । हम लोग उनके पीछे भागे तो लेकिन उनको पकड़ नही सके ।आप लोग उन्हें पकड़े और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here