आखिर कैसे पार लगेगी लोकसभा चुनाव की नैया

🖋️ पवन कुमार श्रीमाली🖋️

जी हां जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में चार सौ के पार का दम भर रही है परंतु जमीनी स्तर पर तो कहानी कुछ और नजर आती है सोचने वाली बात तो यह है कि लगातार खागा विधानसभा से हैट्रिक मारने वाली विधायिका श्रीमती कृष्णा पासवान के विधानसभा क्षेत्र के ऐलई गाव में दबंग कुछ इस प्रकार से हाबी है कि एक दलित युवती की दिन दहाड़े दबंगों द्वारा खेतों में दौड़ा दौड़ा पिटाई की जाती है और कपड़े फाड़े जाते हैं जिसकी शिकायत दर्ज कराने पीड़ित युवती न्याय की आस लगाते हुए खागा कोतवाली पहुंची तो वहां पर जनता के रखवाली पुलिस के द्वारा पीड़िता को मिला भी तो सिर्फ और सिर्फ अपमान आखिरकार पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह की चौखट पर लगाई न्याय की गुहार परन्तु वहां से भी पीड़िता को निराशा ही हाथ लगी खैर कुछ भी हो खागा पुलिस के लिए तो यह आम बात है आये दिन महिलाओं के छेड़खानी व बलात्कार जैसे मामलों में लापरवाही बरतना तो खागा थाना प्रभारी की आदत में शुमार है जिसके चलते खागा थाना अध्यक्ष सुर्खियों में रहते हैं परन्तु चिंता का विषय तो यह है कि जिस समाज की विधायिका मौजूदा सरकार में लगातार लागातार हैट्रिक मारते हुए तीसरी बार चुनी गई और उन्हीं के सामाज की बेटियां सुरक्षित नहीं है शर्मनाक जबकि सूबे के योगी आदित्यनाथ रात दिन महिला सशक्तिकरण व महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए अग्रसर रहते हैं ऐसे में तो एक बात तो साफ है पुलिस का यह रवैया डुबा सकती है लोकसभा चुनाव की नैया

शेष अगले अंक में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here