कौशाम्बी _विकास खण्ड सिराथू क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम टेगाई में ग्राम प्रधान
आशा देवी की मनमानी से स्वछता अभियान में सफाई कर्मचारी सरकार
की नितियों पर पानी फेर रहें हैं जिम्मेदारो ने साधी चुप्पी गांव में लगा
गंदगी का अंबार बजबजाती नलिया और गन्दी नलियों का गन्दा पानी रोड़
पर बहता हुआ ग्रामीण गन्दगी को कचर कचर आने जाने जाने को हैं
मजबूर आखिर टेगाई गांव की जनता ने क्या इसी लिए आशा देवी
को प्रधान बनाया है कि हमारे गांव टेगाई में सरकार द्वारा चलाए जा रहे
स्वच्छ भारत मिशन अभियान की धज्जियां उड़ाई जाएं कौशाम्बी जनपद
के सिराथू विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत टेगाई गांव में स्वछता अभियान
की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है ग्राम प्रधान की मिली भगत से सफाई कर्मचारी
कर रहे हैं मौज गांव में लगा गंदगी का अंबार नहीं है कोई सुध लेने वाला आखिर ऐसे भ्रष्ट
ग्राम प्रधान पर कब होगी कार्यवाही
पत्रकार दीपू कुमार मो.8840421975