संवाददाता संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर

असोथर फतेहपुर/थाना क्षेत्र अंतर्गत खैदीपुर मजरे सेमरी गांव में दो पक्षों में शराब के नशे में लाठी डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर एनसीआर दर्ज कर सभी घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा।
जानकारी अनुसार खैदीपुर मजरे सेमरी गांव निवासी अवधेश पुत्र रामराज ने बताया कि मेरे गांव के ही विकास व रिंकू शराब के नशे में गाली गलौज कर रहे थे। जब मैंने इसका विरोध किया तो विकास व रिंकू ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर मचाने पर मेरे घर के देशराज पुत्र रामविशाल, छोटू पुत्र रामकृष्ण व शितलिया, रामकृपाल बीच बचाव करने आए तो विकास व रिंकू के पक्ष के लोग पिंटू व चिंता देवी ने मिलकर हम सब लोगों के साथ लाठी डंडों से मारपीट किया। जिसमें देशराज, छोटू, रामकृपाल, शितलिया देवी को गंभीर चोटें आईं।
वहीं दूसरे पक्ष के पिंटू उर्फ रामप्रकाश पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी खैदीपुर मजरे सेमरी ने बताया कि 25 मार्च दिन सोमवार की दोपहर 12 बजे के करीब मेरे गांव के ही रहने वाले देशराज यादव पुत्र रामविशाल मेरे स्कूल के बगल में पेशाब करते समय बिना कुछ बात गाली गलौज कर रहे थे। जब मैंने इसका विरोध किया तो देशराज पुत्र रामविशाल, रामकृपाल पुत्र धर्मपाल, अवधेश पुत्र रामराज, फूलसिंह पुत्र धर्मपाल निवासी गण खैदीपुर ने रामप्रकाश, विकास, रिंकू, चिंता देवी को लाठी डंडों से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। जिसमें उपरोक्त चारों लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर एनसीआर दर्ज कर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर लेकर एनसीआर दर्ज कर मेडिकल कराकर दोनों पक्षों से कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here