फतेहपुर 77 वें स्वतंत्रता दिवस(15 अगस्त) के पवन अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया गया और आजादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतो को नमन किया। कलेक्ट्रेट स्थित गांधी मैदान में छात्र/छात्राओं द्वारा भारत का नक्शा परिधि में मानव श्रंखला बनाया गया, जो स्वतंत्रता दिवस पर भव्यता और दिव्यता का प्रतीक था। छात्र/ छात्राओं ने आजादी के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित। तत्पश्चात गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , अंबेडकर पार्क में डॉ0 भीमराव अंबेडकर , बुद्ध पार्क में महात्मा बुद्ध एवं विद्यार्थी चौराहे में पत्रकार शिरोमणि गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।
कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में कलेक्ट्रेट कर्मचारियों एवं परिवार के सदस्यों को अपर जिलाधिकारी ने पंच-प्रण की शपथ दिलाई और वीर सपूतों को नमन किया, कलेक्ट्रेट अधिकारियो/कर्मचारियों ने आजादी की लड़ाई में वीर शहीदों की वीर गाथा को गाकर सुनाया ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, अपर उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here