मोबाइल सीसी टीवी कैमरा रेंज से बाहर होने पर नहीं हो सकी कोई रिकार्डिंग

असोथर फतेहपुर/थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय खालिस में होली पर्व पर सुने घर को चोरों ने निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार राहुल कुमार मौर्य पुत्र गुलाब मौर्य कामापुर थाना हथगाम निवासी है। जो दस साल से असोथर थाना क्षेत्र के सराय खालिस गांव में घर बनाकर परिवार सहित रहकर डीजे और मोटरसाइकिल गैराज की दुकान चलाता है। जो कि होली पर्व पर परिवार सहित अपने गांव कामापुर माता पिता के साथ होली का त्योहार मनाने गया था। वहीं सोमवार की रात्रि सुने घर को देखकर अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखी अलमारी से 60 हजार रूपये नगद, सोने के आभूषण में दो अंगूठी, दो जंजीर, सात लाकेट का हार, एक मनचली, तीन लाकेट का माला और चांदी के आभूषण एक हाफ पेटी, एक फुल पेटी, एक जोड़ी पायल चोरी कर ले गए। जिसमें पीड़ित के अनुसार लगभग सात लाख रूपये की चोरी हुई है।
मंगलवार की सुबह जब पड़ोसियों ने देखा तो राहुल को फोन पर सूचना दिया।
जानकारी मिलते ही राहुल परिवार सहित आनन फानन में घर पहुंच मौके का नजारा देख होश उड़ गए और दहाडे मार मारकर रोने लगा। राहुल मौर्य ने पुलिस को लिखित तहरीर दी। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू किया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here