खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के नगर पंचायत क्षेत्र में संविधान दिवस के अवसर पर धूमधाम से डी जे के साथ बाइक रैली निकाली गई है यह रैली नगर पंचायत क्षेत्र के लक्ष्मीबाई नगर कनपुरवा गांव से निकाली गई है रैली निकालने वाले लोगों ने बताया कि आज हम जो खुलकर बोल रहे हैं व मताधिकार अन्याय के खिलाफ लडने का अधिकार शून्य से शिखर तक पहुंचने का अधिकार संविधान की बदौलत ही हमें मिला है इसका उद्घाटन उजैरखान ने किया है यह रैली डीजे के साथ धूमधाम से लक्ष्मीबाई नगर के बाबा साहब स्थल से शुरू होकर खखरेरू लोहारपुर सलवन सोथरापुर चचीडा सितलूपुर रक्षपालपुर होते हुए दरियामऊ तक निकाली गई इस रैली का समापन हरदासपुर सराफन गांव में किया गया इस रैली की अध्यक्षता सुनील कुमार कोरी ने किया व इस अवसर पर अशोक सोनकर उपाध्यक्ष संदीप गौतम गुलशन रंजीत चौधरी सपना महिला संगठन अध्यक्ष इसराइल मास्टर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञान चंद्र केसरवानी व सभासद तथा बाबा साहब के अनुयाई मौजूद रहे।