रामनगर-बाराबंकी।
बहन के घर होली की त्यौहारी देकर वापस घर जा रहे भाई की आज शनिवार सुबह रामनगर इलाके में हुए एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में कार सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय सीएचसी से जिला चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना अंतर्गत रामनगर बदोसराय मार्ग पर सिलौटा मोड़ के पास तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित अर्टिगा कार नम्बर UP 32 LK 3098 ने सड़क किनारे बाइक के पास खड़े बदोसराय निवासी बलदीप यादव (25) पुत्र देवी प्रसाद को ज़ोरदार टक्कर मार दी। जिससे बलदेव मोटरसाइकिल सहित सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।