खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के जयरामपुर गुरगौला गांव में बुद्ध जयंती एवं भण्डारे का आयोजन किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड विजयीपुर के अन्तर्गत आने वाले जयरामपुर गुरगौला गांव के पंचायत भवन के पास बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध जयंती कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बौद्ध सेवा समिति थरियांव के द्वारा गीत एवं संगीत के माध्यम से महात्मा बुद्ध के जीवन परिचय के विषय में प्रकाश डाला गया व डा०भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान पर भी गीत एवं संगीत के माध्यम से नारियों की जीवन शैली पर गायन के माध्यम से प्रकाश डाला गया कि यदि संसाधन न होता तो नारियों का क्या होता संविधान के द्वारा ही नारियों को समानता व पढ़ने लिखने का अधिकार प्राप्त है जिससे आज की नारी पढ़ लिख कर डिप्टी कलेक्टर आदि बन कर नारी शक्ति बन पा रही है वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार बुद्ध जयंती के अवसर पर दिए इस कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ने किया व मुख्य अतिथि व समाजसुधारक मनोज एडवोकेट इलाहाबाद तथा उनके तमाम सहयोगी गढ़ बिशिष्ट अतिथि विष्णु प्रसाद सोनकर चन्दौली व उनके अन्य साथियों के द्वारा नवचेतना का प्रकाश फैलाया गया तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविन्द सिंह पटेल ने किया तथा इस अवसर पर महेश अजय पासवान मनोज कुमार एखलाख परमेन्द्र सिंह पटेल जुबैर खान सुनील कोरी प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रभान सहित सैकड़ों बुद्ध अनुयाई उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here