खखरेरू/ फतेहपुर
क्षेत्र के खखरेरु कोट मार्ग पर दरियापुर गांव के समीप ससुर खदेरी नदी पर अर्धनिर्मित पुल के कारण राहगीरों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन राहगीर चोटहिल हो रहे हैं जिससे किसी दिन अचानक कोई बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि दर्जनों से अधिक गांवो व जमुनापार तक के लोगों के लिए यही एक इकलौता मार्ग है. ग्रामीणों द्वारा कई बार मांग करने के बावजूद भी अभी शासन प्रशासन या जिम्मेदारों द्वारा नदी पार करने के लिए कोई सुरक्षित बंदोबस्त नहीं किया गया है. राहगीरों ने बताया कि पास के ही दरियापुर मजरे बरार निवासी रतीभान निषाद के यहां धुमाई जिला कर्वी के रिश्तेदार कल शाम को लगभग 6:07 बजे मोटरसाइकिल से नदी के रपट से जा रहे थे अचानक गाड़ी फिसल जाने के कारण बाइक चालक के सर पर चोट लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राहगीरों की सूचना पर रतीभान निषाद ने मौके पर पहुंचकर युवक को 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना दिया सूचना मिलते ही 108 नंबर एंबुलेंस युवक को इलाज हेतु सीएचसी खखरेरू ले आयी जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घर भेज दिया.