फतेहपुर ,,जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के आंबापुर चौराहे के समीप महिला ने फांसी लगाकर कर आत्मा हत्या कर लिया।जबतक परिजन फांसी के फंदे के नजदीक पहुंचे। तब तक महिला की मौत हो गई।सूचना पर पहूची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । मायके पक्ष के लोगों ने बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।

जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर कला निवासी विनोद गुप्ता की शादी सौम्या गुप्ता से 2011 में हुई थी । सौम्या बिंदकी कस्बे की रहने वाली थी । दो साल से सौम्या अपने पति के साथ आंबापुर कस्बे में रहती थी। दोनो मिलकर जनरल स्टोर की दुकान चलाते थे।महिला का उसके पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिस पर पति घर से चला गया था । कुछ देर बाद सूचना मिली की पत्नी ने जान दे दी । सूचना पर मायके पक्ष के लोग घटना स्तर पर पहुंच गए । मृतका की बहन प्रतिभा व परिजनों ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि पति लगातार उनकी बहन को प्रताड़ित करता था । क्योंकि बहन को 13 साल के में एक भी संतान नहीं हुए । जिसके कारण परिवार में आए दिन विवाद होता था । ससुराल पक्ष के लोग अपनी सारी प्रॉपर्टी बहन को देने को कह रहे थे । जिससे विवाद बना रहता था। उधर विनोद का कहना है कि गुस्से में आकर फांसी लगा ली है । इस तरह की कोई बात नहीं है। मौके पर थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह पहुंचे । किसी तरह परिजनों को समझ कर शव को पीएम के लिए भेजा । उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here