खागा फतेहपुर
खागा तहसील अंतर्गत सेलरहा का निवासी सुनीता देवी पत्नी नन्दकिशोर आज दिनाकं 6/1/2024 को खागा में लगे समाधान दिवस में एक ऐसा शिकायत करता से बात चीत करने पर ऐसी जानकारी मिली की शिकयत करता आए से एक वर्ष से जिला अधिकारी महोदय फतेहपुर पुलिस आधीक्षक फतेहपुर एवं जनपद के सभी अधिकारियों को अपनी पीड़ा बता चुका है लेकिन एक वर्ष से किसी अधिकारी ने उसके साथ न्याय नहीं किया और शिकयत करता ने बताया की 7 जुलाई 2022 को आपने पड़ोसी ग्राम नरोत्तमपुर निवासी गगराम पुत्र झल्लर उर्फ सावनी से गाटा संख्या 175 , का सम्पूर्ण भाग , और 280 में से , 0.0110 हेक्टयर का रजिस्टर बैनामा , खागा तहसील में करवाया था अपने पत्नी सुनीता देवी , के नाम और बिक्री जमीन का सारा मूल धन अदा करने के बाद पीड़िता के पत्नी सुनीता देवी के हक में दाखिल खारिज भी हो चुकी है , विक्रेता गंगाराम ने पीड़िता से झूठ भी बोला था 175 नबर से 84 वर्ग मीटर आपने ग्राम के निवासी विनोद कुमार पुत्र रामराज को भी बेचा था और उनसे गरीब 1 लाख 25 हजार रूपया लेकर उनको बैनमा नही किया और वह बैनामा के लिए बहुत कहे लेकिन लिखापढ़ी नही किया और उनका घर भी बनवा दिया है और पीड़िता को उसकी जानकारी बहुत दिनों बाद मिली है गंगाराम पुत्र झल्लर, बहुत साजिश और फ्राड करके एक ही नबर की जमीन को दो लोगो को देकर पैसे लिया है और बैनामा के बाद पीड़िता को कब्जा भी दे दिया और पीड़िता उसमे सरसो की फसल बोया था लेकिन गंगाराम पीड़िता की फसल काट ले गया और उसको कब्जा बे दखल कर दिया और उसमे बाजबरन झोपड़ी और अवैध कब्जा किए है माना करने पर और कब्जा लेने पर पीड़िता नन्द किशोर, और उसके पत्नी सुनीता देवी, को गंगाराम और उसकी पत्नी ,उसके बेटे और पूरा परिवार लाठी डंडा कुल्हाडी लेकर भागा लेते है , पीड़िता का गांव सेलरहा है और गंगाराम अपने ग्राम का होने के चलते पीड़िता को दौड़ा लेता है पीड़िता उससे लड़ने लायक नही है और गंगाराम बहुत झूठा और 420 है वह आपने बीबी और बेटियो को आगे करके पीड़िता को आए दिन परेशान करता रहता है और अधिकारी कुछ सुनते नहीं अब देखना है कि क्या पीडिता को न्याय मिलता है कि फिर प्रार्थना पत्र को ठंढे बस्ते मे डाल दिया जाएगा