रामसनेहीघाट बाराबंकी
स्थानीय कोतवाली अंतर्गत भिटरिया दरियाबाद रोड स्थित तासीपुर गांव के पास कल्याणी नदी में झाड़ियो में फसा एक अज्ञात पुरूष का शव उतराता हुआ मिला। जानकारी पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी ।
मंगलवार को कल्याणी नदी में दोपहर बाद के समय लोगों ने शव नदी के किनारे लगी झाड़ियों में फसा देखा। धीरे धीरे पूरे गांव और तमाम राहगीर इकट्ठा हो गए।ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोतवाली राम सनेही घाट पुलिस को दी । शव के नदी में होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।देर शाम तक शव को पुलिस ने नदी से बाहर निकलवाया ।
सी ओ राम सनेही घाट जटा शंकर मिश्रा ने बताया कि पुरूष की 8 -10 दिन पुराना शव है। कही से बह कर आया है और यहाँ झाड़ियों में फस गया है इसके दोनो पैर गल चुके थे ।