आगरा। आज फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक फेम के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती की अध्यक्षता में खंदारी स्थित होटल सी.पी.पैलेस में आहूत हुई।
बैठक में फेम की आगामी कार्ययोजना पर चर्चा से पूर्व सर्वप्रथम भूपेंद्र सिंह सोबती ने वरिष्ठ समाजसेवी राजेश खुराना को फेम का ज़िला अध्यक्ष घोषित किया एवं शीघ्र ही आपसी विचार विमर्श कर कार्यकारिणी गठन करने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश खुराना ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार अप्रेल के प्रथम सप्ताह तक फेम की कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शहर में आगरा शहर के सभी वर्गों के व्यापारियों को फेम का सदस्य बनाया जाएगा एवं फेम व्यापारियों की प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए प्रयासरत रहेगा।
इस दौरान इस बैठक में शिवम गर्ग, धर्मवीर कौशिक, दीप बघेल, अनुज सिंघल, अमन कुलकरिष्ठ, संतोष सिंह, चंद्रभान, मनोज शर्मा, राजपाल राजपूत, नीतेश उपाध्याय, लिली गोयल, अमित बजाज, पूरण चंद्र वर्मा, जीतेश कुमार, प्रेम शर्मा, गौरव जैन, मनीश कुमार, मुकेश निर्वाणिया, मनोज कुमार, रूपेश कुमार, मनोज खंडेलवाल, नागेंद्र शर्मा उपस्तिथ रहे एवं सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।