फतेहपुर सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल मलवा में वार्षिकोत्सव ” अभिव्यक्ति 2023″ का बड़े धूमधाम से उदघाटन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्रीमती इंदुमती उपस्थित रहीं साथ ही साथ अभिभावकगण व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति समारोह स्थल पर पहुंचे और कार्यक्रम का आनंद उठाया। मुख्य अतिथि के आगमन के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ उसके बाद सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और गणेश वंदना की प्रस्तुति हुई, तत्पश्चात प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्यों, प्रबंधिका रंजना सिंह व प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुषी छटा बिखेर दी।मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों व अभिभावकगणो को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों ने समूह गीत समूह नृत्य तथा हिंदी और अंग्रेजी नाट्य मंचन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, इस अवसर पर जयपुरिया स्कूल को नवबधू की भांति सजाकर माहौल को जीवंतता प्रदान की गई थी। शैक्षणिक एवं सह पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि, विद्यालय प्रबंधन समिति एवम प्रधानाचार्य महोदय द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।उपस्थित जनों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती रंजना सिंह ने आश्वासन दिया कि हमारा संस्थान शैक्षणिक स्तर पर सुपर 30 जैसी संस्थाओं के साथ संबद्धता करते हुए सांस्कृतिक प्रयासों के माध्यम से हमेशा शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने का प्रयास करता रहेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य राणा संग्राम सिंह भदौरिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अभिभावकों व अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शित नैतिक मूल्य, आदर्श व समसामयिक विषय सराहना के योग्य हैं। उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी।कार्यक्रम की समाप्ति देश के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए राष्ट्रगान के साथ हुई, इस अवसर पर जयपुरिया स्कूल फतेहपुर शाखा के संस्थान प्रमुख सीजो वर्गीस, बिन्दकी शाखा की संस्थान प्रमुख श्रीमती उर्वशी पांडेय, मुख्य संबंध अधीक्षक
जरीना अंजुम व अन्य लोग उपस्थित रहे।