सूत्र…???

फतेहपुर थरियांव थाने के बहरामपुर स्थित शंकर वरदानी कोल्ड स्टोर में मंगलवार देर रात पौने 12 बजे करीब अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस रिसाव से आस-पास रहने वाले लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। कोल्ड स्टोर परिसर में आवास बनाकर रहने वाले काजल पुत्री श्यामकिशोर तथा राम सिंह गैस रिसाव से बेहोश हो गए।

श्रमिक व किशोरी को पुलिस फोर्स की मदद से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया गया। सूचना पाकर थरियांव थाने से थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह मय फोर्स मौके पर गए।

जिला प्रशासन को गैस रिसाव की सूचना मिली तो जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, एसडीएम अवधेश निगम, सीओ दिनेशचंद्र मिश्रा, असोथर थाने का फोर्स तथा फतेहपुर व खागा से दमकल की गाड़िया बुलाई गई। असोथर रोड पर दोनों ओर 500 मीटर का क्षेत्र खाली कराया गया। एसओ थरियांव का कहना था स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। लोगों को गैस रिसाव वाले स्थान से दूर रखा जा रहा है। गैस रिसाव बंद करने के लिए तकनीकी टीम को बुलाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here