फतेहपुर जिले के संसदीय क्षेत्र में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षय रोगियों को पोषण सामग्री एवं हाइजीन किट का वितरण किया गया। आइये, हम सुदृढ़ जनभागीदारी से टीबी मुक्त समाज बनाने का संकल्प लें।केंद्रीय मंत्री ने टीबी के मरीजों को जानकारी दिया कि सरकारी बडे़ पैमाने पर भारत देश से टीबी को जड़ से हटाने के लिए प्रयास कर रहीं हैं। और टीबी के मरीजों को निशुल्क दवाएँ और पोषण सामग्री वितरण कर रहीं हैं। जब मरीज लगातार टीबी की दवाएँ खाते रहेगें तो शरीर स्वास्थ्य हो जायेगा। सही समय पर दवाएँ और सही समय पर भोजन अवश्य करें। अंडे और मछली का अधिक से अधिक भोजन करें।

इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ,डा. अनुराग श्रीवास्तव (चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी), अजीत सिंह (जिला सचिव), जे• पी• फौजी (नि• मण्डल अध्यक्ष), श्रीमती सुधा मौर्य, मोना ओमर, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंह,एव शिव प्रताप सिंह,समेत जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारी मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here