खखरेरू फतेहपुर , पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अभियान पाताल के तहत प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर की अगुवाई में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीपकुमार उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह हे0का0स्वतन्त्र देव मिश्रा का0विपिन मिश्रा संदीप यादव नितिन यादव नित्यानन्द यादव म0का0गुडिया सिंह गश्त पर थे कि अचानक मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सुबह लगभग 5.30बजे ट्यूबवेल चंदनमऊ कोट रोड़ से हिष्ट्रीशीटर एच एस नं 0275वर्ग ख मो0शमी उर्फ कल्लू पुत्र बली मो0 उम्र लगभग 48वर्ष निवासी कोट व एच एस नं01629वर्ग अ सहाब उर्फ सहाबुद्दीन उम्र लगभग 49वर्ष निवासी ओरहा तथा आदिल पुत्र बली मोहम्मद उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी कोट को तीन नाजायज तमंचा चार जिन्दा कारतूस के साथ भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित नाजायज तमंचा व तमंचा बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया है वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीपकुमार ने बताया कि जांच पड़ताल पर पता चला है कि उपर्युक्तअभियुक्तों के खिलाफ मार पीट एस सी एस टी जानलेवा हमला करने गैंगस्टर गुण्डा अधिनियम सहित की संगीन धाराओं में मुकदमा पहले से ही पंजीकृत हैं इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर से बात करने पर बताया कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्श एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है