रामनगर-बाराबंकी।
महाशिवरात्रि के अवसर पर रामनगर इलाके के लोधेश्वर महादेवा मंदिर में तीन लाख से अधिक शिवभक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर मनोवांछित फल की कामना की। अर्ध रात्रि के बाद मंदिर गर्भगृह के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं द्वारा शुरू हुआ जलाभिषेक का क्रम देर शाम तक चलता रहा। शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस व पीएससी के जवान तैनात रहे।

महाशिवरात्रि के मौके पर कानपुर, उन्नाव, जालौन, उरई, झांसी, घाटमपुर, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, लखनऊ, रायबरेली, बुलदेनखंड व मध्यप्रदेश सहित सुदूर जनपदों से कंधे पर कांवर रखकर लोधेश्वर महादेवा पहुंचे शिवभक्त अभरन सरोवर व बहोनिया तालाब में स्नान करने के पश्चात गंगाजल व पूजन सामग्री लेकर कतारबद्ध होकर मंदिर के द्वार खुलने का इंतजार करते रहे। आधी रात के बाद मंदिर के कपाट खुलते ही शिवभक्तों ने हर हर बम बम महादेव के जयकारे लगाते हुए शिवलिंग का जलाभिषेक किया। दर्शन करने आई महिला श्रद्धालुओं की भीड़ विसात खानों की दुकानों पर लगी रही।

पूरे मेला क्षेत्र में कांवरिया व शिवभक्त ही दिखाई पड़ रहे थे। अधिकतर नवयुवक श्रद्धालु भोपू व बम भोले लिखी टोपी व बनियान खरीदते नजर आए। शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस व पीएससी के जवान तैनात रहे। शिवभक्तों व समाजसेवियों द्वारा जगह जगह भंडारे का आयोजन किया गया। बुढ़वल शुगर मिल के निकट हनुमान मंदिर पर बिछलखा निवासी मनोज मिश्रा व रामनगर ब्लाक परिसर में विनोद मिश्रा के द्वारा विगत तीन दिनों से चलाए जा रहे भंडारे में हजारों शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here