श्रीराम जानकी विवाह एवं विशाल ध्वजा यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
खागा /फतेहपुर
श्री बालाजी सरकार के तत्वावधान में कस्बे में श्रीराम-जानकी विवाह एवं विशाल ध्वजा यात्रा श्री बाला जी सरकार के प्रेरणा स्रोत डाक्टर सुनील गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गयी।जिसका कस्बे के मुख्य मार्गों में जगह जगह स्वागत एवं फल, मिष्ठान वितरण किया गया।
खागा कस्बे में श्री राम जानकी विवाह महोत्सव एवं विशाल ध्वजा यात्रा निकालते हुए श्री बालाजी सरकार के प्रेरणा स्रोत डाक्टर सुनील गुप्ता ने बताया कि नौबस्ता रोड स्थित बड़े हनुमान मंदिर से अकोढिया धाम के लिए श्रीराम-जानकी विवाह व विशाल ध्वजा यात्रा निकाली गयी है।जिसका कस्बे के बस स्टाप स्थित मोड़ पर मुन्ना जयसवाल, हिमांशू गुप्ता, मोनू अग्रहरि,संजय जयसवाल,राजू गुप्ता आदि ने विशाल ध्वजा यात्रा का पुष्प वर्षा व बिस्कुट पैकेट के प्रसाद का वितरण किया।इसी प्रकार से खागा चेयरमैन श्रीमती गीता सिंह व प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह के नेतृत्व में अपने निज निवास पर श्रीराम-जानकी विवाह व विशाल ध्वजा यात्रा का स्वागत कर फल एवं मिष्ठान वितरण किया। और इन्होंने बताया कि श्री बालाजी सरकार के भक्त जनों का इस विशाल ध्वजा यात्रा में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। तथा इन्होंने बताया कि सवामणी हवन व छप्पन भोग और विशाल भंडारा में आए हुए समस्त बाबा भक्तों की का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।
इस ध्वजा यात्रा में मुख्य रूप से संतोष नेता, सुनील गुप्ता, रोहित अग्रहरि,अनिल महान,सुशील गांधी सहित कई सैकडा महिला पुरुष भक्त गण मौजूद रहे।