बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के मुशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के सप्त दिवसीय विशेष शिविर (दिनांक 9.3.2024 से 15.3.2024) का शुभारम्भ महाविद्यालय के सचिव उमाशंकर वर्मा ‘मुन्नू भैया’ के कर कमलों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसी के साथ समयेत स्वरों में ओजपूर्ण लक्ष्यगीत का गायन किया गया।
उमाशंकर वर्मा जी ने स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने जो लक्ष्य रखा है उसमें आप सफल हों। आप सभी को ग्रामवासियों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर उन्नत समाज बनाना है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा० ऊषा चौधरी, पूर्व सभासद सुरेन्द्र सिंह वर्मा सहित कार्यक्रमाधिकारी द्वय डॉ० सरिता सिंह, फरहा शीबा खान ने भी सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि समर्पित की।
प्राचार्या डॉ० ऊषा चौधरी ने स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी अनुशासन में रहकर अपनी थीम ‘पर्यावरण संरक्षण’ पर गंभीरता से कार्य करें। ग्रामीणों से उनकी परम्पराओं को सीखें तथा अपने नवाचार से उन्हें अवगत कराएं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ साबरीन,महक प्रजापति एवं गीता ने सरस्वती वन्दना के सुमधुर गायन से किया। पधारे हुए अतिथियों को पौधा भेटकर स्वागत किया गया तथा उनके स्वागतार्थ पलक पाण्डेय, आकांक्षा सिंह, साधना पाण्डेय एवं सौम्या शुक्ला ने सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
दोनों इकाइयों की स्वयसेविकाएं अपने-अपने कार्यक्रमाधिकारी क्रमशः डॉ० सरिता सिंह, इकाई-एक चयनित ग्राम-नारे का पुरवा तथा फरहा शीबा खान इकाई-दो चयनित ग्राम-शुक्लाई के लिए गई। गांव में जाकर स्वयंसेविकाओं ने अपनी थीम पर्यावरण संरक्षण के अनुरूप एक-एक घर को गोद लिया तथा घर के सदस्य को पौधा भेंटकर पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रमाधिकारी डॉ० सरिता सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रमाधिकारी फरहा शीबा खान ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here