रामनगर-बाराबंकी।
तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही अपाचे बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि हेलमेट लगाए होने के बावजूद बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक बीकॉम की पढ़ाई के साथ साथ लखनऊ में एक मिठाई की दुकान में काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद खाला थाना क्षेत्र के हरबलपुर गांव निवासी बलराज का पुत्र सूरज (23) रामनगर इलाके के एक कालेज से बीकॉम की पढ़ाई के साथ साथ लखनऊ की एक मिठाई की दुकान में नौकरी करता था। आज शनिवार की सुबह वह घर से लखनऊ जाने के लिए अपनी अपाचे बाइक लेकर निकला था। रामनगर थाना अंतर्गत सूरतगंज रामनगर मार्ग पर शक्ति पुरवा गांव के पास सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हेलमेट लगाए होने के बावजूद सूरज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को मौक़े पर ही छोड़ कर फरार हो गया। स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और सूरज के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक तीन भाईयो में सबसे बड़ा था। दर्दनाक सड़क हादसे में उसकी असमय मौत की ख़बर से परिवार में कोहराम मच गया है