फतेहपुर। 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) पर पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली परेड के चल रहे है परेड रिहर्सल का सोमवार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होने खामियां पाए जाने पर संबंधित को हिदायत दी।

एसपी के मैदान में पहुंचते ही पुलिस कर्मियों ने रिहर्सल शुरू की। रिहर्सल देखकर एसपी ने कुछ खामियां भी पाई। जिसको दूर करने के लिए क्षेत्राधिकारी लाइंस प्रगति यादव को निर्देशित किया। एसपी का कहना रहा कि परेड ऐतिहासिक होनी चाहिए। गणतंत्र दिवस पर परेड की सलामी मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे लेंगी। तत्पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर दिनेश चंद्र मिश्र, प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय मौजूद रहे।

रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here