👉 राधा नगर पावर हाउस में नागरिकों ने दिया धरना
👉 विद्युत समस्या निदान के प्रति तनिक भी गंभीर नहीं है उपखंड कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी
फतेहपुर। इन दिनों पड़ रही भीषण उमस भरी गर्मी ने जहां लोगों का जीना दूभर कर दिया है। वही आये दिन हो रही विद्युत फाल्टो सहित समस्या निदान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के प्रति उदासीन बने विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शहर वासियों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं। एक तरफ जहां बारिश ना होने से गर्मी से जूझ रहे लोग हाय तौबा कर रहे हैं। वही अंधाधुंध विद्युत कटौती के चलते लोगों का जीना दुश्वार होता जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को अन्दौली- हरगनपुर वार्ड के नागरिकों ने राधा नगर पावर हाउस पहुंचकर विद्युत समस्या को लेकर धरना दिया और समस्या निस्तारण के लिए विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिन्नत करते नजर आए, किंतु अपने दायित्वों के प्रति उदासीन विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सिर्फ नागरिकों को आश्वासन देते रहे और समाचार लिखे जाने तक उनकी समस्या का निदान नहीं किया जा सका। उक्त वार्ड के बाशिंदों ने बताया कि करीब दो सप्ताह से विद्युत व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है जिसकी बदौलत उन लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। बाशिंदों ने बताया कि उनके बच्चों की पढ़ाई भी विद्युत कटौती के चलते प्रभावित हो चुकी है। बाशिंदों ने मांग करते हुए कहा कि अगर विद्युत व्यवस्था में सुधार ना हुआ तो वह सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की होगी।