बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने छात्र राजनीति से पॉलिटिक्स में कदम रखा था। यूपी की राजनीति में उन्हें पिछड़ों का सबसे बड़ा नेता माना जाता है। मंगलवार को नेता जी की याद में सदर विधानसभा के ग्राम चंदौली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सपा नेता ज्ञान सिंह यादव के संयोजक में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोगों ने अपने महबूब नेता को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम के संयोजक सपा नेता ज्ञान सिंह यादव ने बुजुर्गों का सम्मान कर अंगवस्त्र से सम्मानित किया। श्रद्धांजलि सभा में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सपा नेता ज्ञान सिंह यादव ने कहा कि आज एक वर्ष पूर्व नेता जी ने हम सभी का साथ छोड़ दिया था।लेकिन नेता जी के विचार और सिद्धांत हम सब के बीच आज भी जीवित है। नेता जी के पिता चाहते थे कि उनका पुत्र पहलवान बने लेकिन स्वर्गीय मुलायम सिंह पहलवान के साथ ही राजनीति के सबसे बड़े पहलवान बन कर उभरे। नेताजी ने सामाजिक न्याय की बात कर दलितों,पिछड़ों को हमेशा जोड़ने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि नेता जी जब मुख्यमंत्री बने तो महिलाओं ,किसानों और नौजवानों को सम्मान देने का कार्य किया। जब वह रक्षामंत्री बने तो शाहीदों के शवों को घर पहुँचाने का कानून बनाया।जिसको को भी परिवार भूला नही सकता है।इस मौके पर नीलकंठ यादव ,जगदीश प्रसाद ,अनुज यादव ,अजीत मौर्य, करनयादव, डॉक्टर नवीन वर्मा, गौरव यादव बीडीसी ,रामसेवक यादव बीडीसी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।