बाराबंकी : जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम स्पॉट असेसमेंट व निपुण विद्यालयों की समीक्षा की। उन्होंने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलों में बच्चों की शत् प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली एवं निपुण विद्यालय आकलन के संबंध में निर्देशित किया की जिन विद्यालयों में शिक्षक रुचि लेकर बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं, उन शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक वातावरण सृजित कर बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाए। छोटे-छोटे बच्चों की पढ़ाई में रुचि पैदा करने के लिए भरपूर प्रयास किए जाएं। इसके उपरांत ऑपरेशन कायाकल्प, डीबीटी की समीक्षा, समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में स्वीकृति निर्माण कार्य, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के अंतर्गत नामांकन, उपस्थिति तथा उच्चीकृत भवनों, मध्यान्ह भोजन योजना, समर्थ ऐप पर नामांकन एवं चिन्हांकन, आउट आफ स्कूल सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में अपर मुख्य विकास अधिकारी श्री अ. सुदन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी के श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अखिलेंद्र दूबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री नीतेश भोंडले, जिला पूर्ति अधिकारी श्री राकेश तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सन्तोष देव पांडेय व समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, ईएमआईएस इंचार्ज तथा एस0आर0जी0 आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here