संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी
पूंछ का बूढ़ा अमरनाथ व अमरनाथ की साहसिक यात्रा युवाओ को जरूर करनी चाहिए अब तो लाखों की संख्या में लोग इस यात्रा पर जाते हैं। हिंदू कन्या रक्षा व गौ रक्षा का कार्य हम सब का है इसमें चुनौती भी आये तो पीछे नहीं हटना।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि चंपत राय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्याध्यक्ष रामनाथ मौर्य एवं संचालन जिला मंत्री राहुल कुमार ने किया।
कार्यक्रम में विहिप प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप,विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश,जिलाध्यक्ष बृजेश वैश्य सुनील सिंह डॉ सुधीर वर्मा जिला संयोजक राहुल विक्रम सिंह विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक अमित गुप्ता आदर्श श्रीवास्तव नेहा मिश्रा अखंड प्रताप वीरेंद्र तुलसीराम ब्रह्मप्रकाश विनय रश्मि नितिन अंशु मनोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।0