सिरौलीगौसपुर। सरयू नदी के दूसरे छोर एल्गिन चरसडी बांध के भल बसे ग्राम नैपुरा के पोलिंग बूथों का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर सुश्री नेहा ब्याडवाल तहसीलदार वैशाली अहलावत व राजस्व विभाग की टीम के साथ किया।
शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम नैपुरा के पोलिंग बूथों का एस डी एम, तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ किया दिब्यांग जनों के आने जाने के प्लेट फार्म आदि का निरीक्षण किया एंव ग्रामीणों से भी बातचीत किया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक तथा हल्का लेखपाल अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहे।
संवादाता हस्सान रज़ा