सिरौली गौसपुर बाराबंकी के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री कोटवा धाम श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा कोटवाधाम के अभ्यारण सरोवर का बंद पड़ा हुआ अमृत सरोवर का 2 वर्षों से बंद पड़ा हुआ है जिसके बाबत क्षेत्रीय लोगों ने शासन प्रशासन से तत्काल काम चालू कराए जाने के लिए कहा है कोटवा धाम के पवित्र अभ्यारण सरोवर को शासन के निर्देश के क्रम में अमृत सरोवर के रूप में चयन हुआ था जिसके विकास के लिए शासन ने करीब 68 लाख रुपए सभी स्वीकृत किए थे उपयुक्त अभरण सरोवर काफी गहरा तथा कीचड़ युक्त था जिसकी मिट्टी खुदाई का काम मनरेगा मजदूर होना संभव नहीं था जिसे सिर्फ जेसीबी या पोकलैंड से ही संभव परंतु गांव की राजनीति के कारण सरोवर के काम पर इस समय विराम लग गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here