- लाइन का निरीक्षण कर देखी साफ-सफाई परेड का निरीक्षण करते एसपी राजेश कुमार सिंह।
फतेहपुर। पुलिस लाइन परेड में होने वाली साप्ताहिक परेड का पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने निरीक्षण करते हुए सलामी ली। तत्पश्चात उन्होने लाइन की शाखाओं का निरीक्षण कर साफ-सफाई भी देखी। उन्होने प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
शुक्रवार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह साप्ताहिक परेड का निरीक्षण करने पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने परेड के दौरान एसपी को सलामी दी। परेड में मिली खामियों को लेकर उन्होने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर सुधार करने की बात कही। तत्पश्चात एसपी मोटर वाहन शाखा पहुंचे जहां उन्होने निरीक्षण किया। रजिस्टर पेशी के दौरान सभी रजिस्टरों को चेक कर दिशा-निर्देश देने का काम किया। परिसर में साफ-सफाई भी देखी व प्रतिसार निरीक्षक को और बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराए जाने की हिदायत दी। एसपी ने कहा कि कोरोना काल के समय बेहद एहतियात की जरूरत है। साफ-सफाई पर सभी कर्मी विशेष ध्यान दें। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व पुलिस उपाधीक्षक नगर दिनेश मिश्रा भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट